CG Bijali Vibhag Bharti 2025: छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में आई अप्रेंटिस भर्ती आवेदन करें

By: Vedprakash

On: July 7, 2025

Follow Us:

CG Bijali Vibhag Bharti 2025
---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

CG Bijali Vibhag Bharti 2025: Hello दोस्तो स्वागत है आप सभी का educationadda99.in में आपको बताना चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ बिजली विभाग अप्रेंटिस भर्ती का इन्तेजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 (As amended in 1973, 1986 & 2014) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड CSPGCL द्वारा वर्ष 2025-26 के लिये विभिन्न संकायों में आई. टी.आई. योग्यता धारियों को एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण (Apprenticeship Training) हेतु नियोजित किया जाना है। जिसके संबंध में यह विज्ञापन जारी किया गया है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

CG Bijali Vibhag Bharti 2025

आवेदन कैसे करना है, रिक्त पद (प्रशिक्षुओ की संख्या) कितने है, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान (प्रशिक्षु वृत्ति की दर), आयुसीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया जैसे सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई गई है।

Important Dates For Application

आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 02/07/2025
आवेदन की अंतिम तिथि- 21/07/2025

आवेदन प्रक्रिया (Application process)

Offline आवेदन पत्र डाकसीधे कार्यालय के पते पर जमा कर सकते है। पते की जानकारी इस लेख में नीचे दी गई है।

रिक्त पदों का विवरण (Vacant Post Details)

पद का नाम (ट्रेड)कुल पदों की संख्या (प्रशिक्षुओ की संख्या)
COPA(Computer Operator & Programming Assistant)10
STENO (English)08
STENO (Hindi)08
Total Post26

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

पद का नाम (ट्रेड)शैक्षणिक योग्यता
COPA(Computer Operator & Programming Assistant)मान्यता प्राप्त संस्थान से COPA(Computer Operator & Programming Assistant) में आई.टी. आई. उत्तीर्ण
STENO (English)मान्यता प्राप्त संस्थान से STENO(English) में आई.टी. आई. उत्तीर्ण
STENO (Hindi)मान्यता प्राप्त संस्थान से STENO(Hindi) में आई.टी. आई. उत्तीर्ण

वेतन की जानकारी (Salary Details)

पद का नाम (ट्रेड)वेतन (प्रशिक्षु वृत्ति की दर)
COPA(Computer Operator & Programming Assistant)7000/- प्रतिमाह
STENO (English)=//=
STENO (Hindi)=//=

आयु सीमा (Age Limits)

Application Fee (आवेदन शुल्क)

CategoryFee (₹)
General00
OBC00
SC/ST00

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  1. पात्र उम्मीदवारों का चयन अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंको एवं साक्षात्कार मे प्राप्त अंको के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जावेगी।
  2. मुख्य चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची कंपनी के वेबसाइट पर प्रकाशित की जावेगी एवं चयनित एवं प्रतीक्षा सूची सम्मिलित उम्मीदवारों को उनके ईमेल द्वारा सूचित करते हुए निर्धारित तिथि को कान्ट्रेक्ट (अनुबंध) बनाने हेतु उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया जायेगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents)

CG Bijali Vibhag Bharti 2025:- अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण (Apprenticeship Training) हेतु जरूरी दस्तावेज सूची

  1. संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र ।
  2. संलग्न प्रारूप में शपथ पत्र ।
  3. 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची की छायाप्रति ।
  4. अर्हकारी परीक्षा आई.टी.आई. अंकसूची की छायाप्रति ।
  5. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छ.ग. शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
  6. छ.ग. राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति
  7. आधार कार्ड की छायाप्रति National Apprenticeship Promotion Scheme (NAPS) का Registration Number.

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

आवेदन डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय के निम्न पते पर (कार्यालयीन समय सुबह 10.00 बजे से शाम 05.30 बजे तक) जमा कर सकते है।

कार्यालय-मुख्य अभियंता / कार्यपालक निदेशक (प्रशिक्षण), विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड, कोरबा पूर्व जिला-कोरबा (छ.ग.) 495677

नोट- आवेदन केवल Offline माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
Good Luck!

छत्तीसगढ़ पशुपालन विभाग पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी भर्ती ऑनलाइन आवेदन करेंClick Hare

Important Links

Full Notification PDFDownload Here
Application formatDownload Here
Official WebsiteClick Here
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram channelJoin Now
YouTube ChannelClick Here

Ved is a dedicated content writer and the founder of Education Adda 99 — a trusted platform that shares important updates on government jobs, exam results, and admit cards. With over three years of experience, he has developed a strong ability to create clear, informative, and helpful content tailored for job seekers all over India.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment