CG deled counselling 2025: Hello दोस्तो स्वागत है आप सभी का educationadda99.in में, आपको बताना चाहेंगे कि B.Ed और D.El.Ed की काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द ही SCERT (राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद RAIPUR) के माध्यम से किया जाएगा, इस सप्ताह एससीईआरटी में काउंसिलिंग समिति की बैठक होगी, इसके बाद यह तय होगा कि काउंसिलिंग कब से शुरू होगी। और जैसे ही यहां बैठक संपन्न होता है काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को बीएड और डीएलएड की काउंसलिंग की प्रक्रिया कैसे होती है, इसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं, फीस कितना लगता है इत्यादि जानकारी आपको देने वाले है।
CG deled counselling 2025: डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे 2 लाख से अधिक परीक्षार्थी
डीएलएड की डिमांड इस बार भी है। इसमें एडमिशन के लिए व्यापमं से मई में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। 2,06,184 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं दूसरी ओर बीएड की प्रवेश परीक्षा में 1,26,808 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। व्यापमं से इस बार प्री इंजीनियरिंग टेस्ट, प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट समेत करीब 10 प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई थी। सबसे अधिक परीक्षार्थी डीएलएड और बीएड में में थे।
Overview of CG BEd DElEd Counselling 2025
Details
Information
Counselling Authority
SCERT (राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद)
Courses
B.Ed (2 Years), D.El.Ed (2 Years)
Counselling Start Date
August 2025 (Second Week)
Counselling Mode
Online
Official Websites
scert.cg.gov.in
बीएड डीएलएड कॉउंसलिंग इस बार तीन चरणों मे होगी, इसमें छह लिस्ट जारी होंगी
बीएड और डीएलएड की काउंसिलिंग इस बार भी तीन चरणों में होने की संभावना है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी प्रत्येक राउंड में दो लिस्ट जारी किए जा सकते हैं। इस तरह से तीन चरण में प्रवेश के लिए छह मेरिट लिस्ट जारी होगी। पिछली बार एडमिशन की प्रक्रिया सितंबर में शुरू हुई थी।
CG B.Ed D.El.Ed Counselling Total Seat (बीएड डीएलएड कॉउंसलिंग हेतु कुल सीटो की जानकारी)
Course
Seats
B.Ed
14,400
D.El.Ed
6,720
ऑनलाइन D.El.Ed कॉउंसलिंग प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज जिनकी आवश्यकता होगी:-
प्री. डी.एल.एड. परीक्षा 2025 की अंकसूची।
अर्हकारी परीक्षा- हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट (10+2) परीक्षा की अंकसूची।
जन्मतिथि हेतु 10वीं/ 12वीं की अंकसूची या सक्षम अधिकृत प्राधिकारी/संस्था से प्रदान किया गया जन्म प्रमाण पत्र।
आरक्षित वर्ग व संवर्ग हेतु निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र।
छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासी संबंधी प्रमाण पत्र।
Registration Fees For BEd DElEd Counselling 2025
Category
Fee (₹)
General/ OBC/SC/ST
350
छत्तीसगढ़ विधिक सेवा विभाग भृत्य, मुंशी, कार्यालय सहायक, क्लर्क भर्ती 2025
नोट– सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी द्वारा प्री बीएड डीएलएड का रिजल्ट & मेरिट सूची जारी किया गया है डाउनलोड कर देख सकते है लेकिन यह पीडीएफ PSSOU की साइट से हटा दिया गया है:-
Ved is a dedicated content writer and the founder of Education Adda 99 — a trusted platform that shares important updates on government jobs, exam results, and admit cards. With over three years of experience, he has developed a strong ability to create clear, informative, and helpful content tailored for job seekers all over India.