CG Peon_Clerk vacancy 2025: Hello दोस्तो स्वागत है आप सभी का educationadda99.in में, आपको बताना चाहेंगे कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा निर्देशों के परिपालन में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) में लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों के अभ्यर्थियों से निधारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जो भी योग्यताधारी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता रखते है वे अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
CG Peon_Clerk vacancy 2025
आवेदन कैसे करना है, रिक्त पद कितने है, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया जैसे सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई गई है।
Important Dates For Application
आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 24/07/2025
आवेदन की अंतिम तिथि- 12/08/2025
आवेदन प्रक्रिया (Application process)
Offline आवेदन पत्र रजिस्टर डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही किये जा सकते है।
रिक्त पदों का विवरण (Vacant Post Details)
क्र. | पद का नाम (Post Name) | कुल पदों की संख्या (Number of vacancies) |
1. | कार्यालय सहायक/क्लर्क | 01 |
2. | कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) | 02 |
Total post | 03 |
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
पद का नाम (Post Name) | शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) |
कार्यालय सहायक/क्लर्क | 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण। 2. बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कंप्यूटर संचालित करने की क्षमता और डेटा फीड करने का कौशल होना चाहिये। 3. पेपर की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टाइपिंग गति की दक्षता होनी आवश्यक है। 4. श्रुतलेख लेने और न्यायालयों में प्रस्तुति के लिये फाइलें तैयार करने की क्षमता होनी चाहिये। 5. फाइल रखरखाव और प्रसंस्करण का ज्ञान होना चाहिये। |
कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) | किसी मान्यता बोर्ड से न्यूनतम कक्षा पांचवी एवं अधिकतम कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। नोट- लाईट मोटर व्हीकल (एल०एम० व्ही०) लाइसेंसधारी आवेदक को चयन/नियुक्ति में प्राथमिता दी जावेगी। |
वेतन की जानकारी (Salary Details)
पद का नाम ( Post Name) | वेतन (Salary) |
कार्यालय सहायक/क्लर्क | संविदा एकमुश्त 15,000/- |
कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) | संविदा एकमुश्त 9,000/- |
आयु सीमा (Age Limits)
उम्मीदवार द्वारा दिनांक 01/01/2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली गई हो, परन्तु 35 वर्ष से अधिक न हो। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
Application Fee (आवेदन शुल्क)
Category | Fee (₹) |
---|---|
General | 00 |
OBC | 00 |
SC/ST | 00 |
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
कार्यालय सहायक/क्लर्क पद हेतु चयन प्रक्रिया:-
कौशल परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा, कौशल परीक्षा अभ्यर्थियों को लगभग 250 शब्द का हिन्दी गद्यांश दिया जायेगा, जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 10 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा। कौशल परीक्षा 100 अंक की होगी।
भृत्य (संविदा) नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया :-
- भृत्य (संविदा) के रिक्त पदों की संख्या से 10 गुना तक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर सभी अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा, किन्तु रिक्त पदों की संख्या से 10 गुना से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर पांचवी की परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार कर रिक्त पदों के 10 गुना अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जायेगा।
- भृत्य (संविदा) के पदों पर चयन हेतु 25 अंको की दक्षता परीक्षा आयोजित की जावेगी, जिसमें अभ्यर्थियों को शारीरिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता, आज्ञाकारिता एवं कार्य के कुशलता इत्यादि बिन्दुओं पर रखा जावेगा।
आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
- 10 वीं की अंकसूची प्रमाण पत्र
- 12 वीं की अंकसूची प्रमाण पत्र
- स्नातक की अंकसूची प्रमाण पत्र
- अनुभव/योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र
- छ.ग. का मूल निवास प्रमाण पत्र
- छ.ग. का स्थायी जाति प्रमाण पत्र
- जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
How to Apply CG Peon_Clerk vacancy 2025
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में पूर्णतः साफ सुथरा भरे हुये बंद लिफाफे में जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो. कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.), पिन-494449 में दिनांक 12/08/2025 की संध्या 5:00 बजे तक कार्यालय में रजिस्ट्री डाक या स्पीड पोस्ट से प्रेषित करना होगा। प्रारूप कुछ इस प्रकार है।

नोट- दिनांक 12/08/2025 की संध्या 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
Good Luck!
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वन सहकारी संघ प्रबंधक भर्ती 2025 | Click Here |
Important Links
Full Notification PDF & Application format | Download Here |
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram channel | Join Now |
YouTube Channel | Click Here |