Cg van vibhag bharti 2025: Hello दोस्तो स्वागत है आप सभी का educationadda99.in में आपको बताना चाहेंगे कि जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित, मरयाही वनमण्डल पेण्ड्रारोड के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक मनोपज सहकारी समिति मर्यादित, बस्ती एवं सेमरदर्री में प्रबंधक पद के रिक्त पद के भर्ती करने के लिये योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना हैं। इसके लिए पत्र उम्मीदवार अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
Cg van vibhag bharti 2025
आवेदन कैसे करना है, रिक्त पद कितने है, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया जैसे सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई गई है।
Important Dates For Application
आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 05/07/2025
आवेदन की अंतिम तिथि- 30/07/2025
आवेदन प्रक्रिया (Application process)
Offline आवेदन पत्र रजिस्टर एडी. / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही किये जा सकते है।
रिक्त पदों का विवरण (Vacant Post Details)
क्र. | पद का नाम (Post Name) | प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति का नाम | कुल पदों की संख्या (Number of vacancies) |
1. | प्रबंधक | बस्ती | 01 (अनारक्षित) |
2. | प्रबंधक | सेमरदर्री | 01 (अनारक्षित) |
Total post | 02 |
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
प्रबंधक | 1. 12th पास 2. अभ्यर्थी का संस्था क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा । 3. यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी संस्था क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पूर्व के 05 वर्ष 2021 से 2025 तक में से कम से कम 03 वर्षों में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500-500 गड्डी तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो एवं तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्ड में अभ्यर्थी का नाम अंकित हो । 4. छत्तीसगढ़ शासन या केन्द्र शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिग्री/डिप्लोमा होना आवश्यक है |
वेतन की जानकारी (Salary Details)
पद का नाम ( Post Name) | वेतन (Salary) |
प्रबंधक | प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधको को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ मर्यादित रायपुर द्वारा निर्धारित वेतन देय होगा। |
आयु सीमा (Age Limits)
- 01 जनवरी 2025 को आवेदक ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 35 वर्ष की वर्ष आयु पूरी न की हो ।
- यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति या अन्य पिछड़े वर्गों (गैर कीमीलेयर) का हो तो उच्च्तर आयु सीमा अधिकतम 05 (पांच) वर्ष तक शिथिलनीय होगी ।
- छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिये विशेष उपबंध) नियम 1997 के प्रवधानों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिये उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 10 (दस) वर्ष तक शिथिलनीय होगी ।
- छत्तीसगढ़ राज्य के भूतपूर्व सैनिक, अ.ज.जा./अ.जा. तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की अन्तजार्तीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अधीन पुरस्कार प्राप्त एवं स्वयंसेवी नगर सैनिको को छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार आयु में शिथिलता प्रदान की जावेगी।
- उपरोक्त उल्लेखित किसी एक या एक से अधिक संवर्गों के अधीन आयु में छूट दिये जाने के उपरांत भी संघ के सेवा हेतु पात्र होने के लिये अधिकतम आयु किसी भी दशा में 45 वर्ष से अधिक नही होगी ।
Application Fee (आवेदन शुल्क)
Category | Fee (₹) |
---|---|
General | 00 |
OBC | 00 |
SC/ST | 00 |
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
प्रबंधक पद चयन किये जाने हेतु 125 अंक निर्धारित किये जाते है, जो अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर निम्नानुसार प्रदान किये जायेंगे।
- 10+2 हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल प्राप्तांक प्रतिशत के बराबर अंक प्रदान किये जायेंगे (अधिकतम 100 अंक) उदाहरणार्थ यदि किसी आवेदक को हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 75.05 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है तो उसे 75.05 अंक दिये जायेंगे)
- स्नातक परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत अंको के अनुपात में 1/5 अंक दिये जायेंगे (अधिकतम 20 अंक) (उदाहरणार्थ 70 प्रतिशत प्राप्तांक को 14 अंक दिये जायेगे)
- छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में प्राप्त सर्टिफिकेट /डिप्लोमा/डिग्री हेतु अधिकतम 5 अंक दिये जायेंगे। सर्टिफिकेट डिप्लोमा हेतु 3 अंक एवं उच्चतर डिग्री हेतु 5 अंक दिये जायेंगे। जिसके लिए निर्धारित तिथि पर 30 मिनट की कम्प्यूटर में परीक्षा जिला यूनियन कार्यालय में लिया जावेगा है।
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक, जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित मरवाही वनमण्डल पेण्ड्रारोड के नाम से संबोधित हो सीधे जिला यूनियन कार्यालय मरवाही में रजिस्टर एडी./ स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
नोट- अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन मान्य नहीं होगा।
Good Luck!
CG Nagar Sena Bharti 2025: छत्तीसगढ़ में नगर सेना 295 पदो पर भर्ती Apply Online | Click Here |
Important Links
Full Notification PDF & Application format | Download Here |
WhatsApp Channel | Join Now |
Telegram channel | Join Now |
YouTube Channel | Click Here |