Chhattisgarh state minor forest co-operative federation vacancy 2025: Hello दोस्तो स्वागत है आपका educationadda99.in वेबसाइट में आपको बताना चाहेंगे किजिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित, रायगढ़ वनमण्डल रायगढ़ के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति बरमकेला, झाल एवं जामगांव में प्रबंधक पद के रिक्त पद के भर्ती करने के लिये योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है, योग्यताधारी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वे कर सकते है।
Chhattisgarh state minor forest co-operative federation vacancy 2025
आवेदन कैसे करना है, रिक्त पद कितने है, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया जैसे सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई गई है।
Important Dates For Application
आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 15/07/2025
आवेदन की अंतिम तिथि- 14/08/2025
आवेदन प्रक्रिया (Application process)
Offline आवेदन पत्र रजिस्टर एडी. / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही किये जा सकते है।
रिक्त पदों का विवरण (Vacant Post Details)
क्र. | पद का नाम (Post Name) | प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति का नाम | कुल पदों की संख्या (Number of vacancies) |
1. | प्रबंधक | बरमकेला | 01 (अनारक्षित) |
2. | प्रबंधक | झाल | 01 (अनारक्षित) |
3. | प्रबंधक | जामगांव | 01 (अनारक्षित) |
Total post | 03 |
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
प्रबंधक | 1. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होगी । 2. अभ्यर्थी का संस्था क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा। 3. यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी संस्था क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पूर्व के 05 वर्ष 2021 से 2025 तक में से कम से कम 03 वर्षों में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500-500 गड्डी तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो एवं तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्ड में अभ्यर्थी का नाम अंकित हो। 4. अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर ज्ञान होना आवश्यक होगा है। |
वेतन की जानकारी (Salary Details)
पद का नाम ( Post Name) | वेतन (Salary) |
प्रबंधक | प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधको को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ मर्यादित रायपुर द्वारा निर्धारित वेतन देय होगा। |
आयु सीमा (Age Limits)
- 01/01/2025 को आवेदक ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 35 वर्ष की वर्ष आयु पूरी न की हो ।
- यदि अभ्यर्थी SC/ ST या OBC (गैर कीमीलेयर) का हो तो उच्च्तर आयु सीमा अधिकतम 05 वर्ष तक शिथिलनीय होगी ।
Application Fee (आवेदन शुल्क)
Category | Fee (₹) |
---|---|
General | 00 |
OBC | 00 |
SC/ST | 00 |
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
प्रबंधक पद चयन किये जाने हेतु 125 अंक निर्धारित किये जाते है, जो अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर निम्नानुसार प्रदान किये जायेंगे।
- 10+2 हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल प्राप्तांक प्रतिशत के बराबर अंक प्रदान किये जायेंगे (अधिकतम 100 अंक) उदाहरणार्थ यदि किसी आवेदक को हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 75.05 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है तो उसे 75.05 अंक दिये जायेंगे)
- स्नातक परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत अंको के अनुपात में 1/5 अंक दिये जायेंगे (अधिकतम 20 अंक)
- छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में प्राप्त सर्टिफिकेट /डिप्लोमा/डिग्री हेतु अधिकतम 5 अंक दिये जायेंगे। सर्टिफिकेट डिप्लोमा हेतु 3 अंक एवं उच्चतर डिग्री हेतु 5 अंक दिये जायेंगे। जिसके लिए निर्धारित तिथि पर 30 मिनट की कम्प्यूटर में परीक्षा जिला यूनियन कार्यालय में लिया जावेगा है।
How to Apply Chhattisgarh state minor forest co-operative federation vacancy 2025
इस भर्ती में सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले तेन्दूपत्ता फड़ / गांव का नाम जहां के निवासी आवेदन कर सकते है।
प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति का नाम | प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के कार्य क्षेत्र में आने वाले तेन्दूपत्ता फड़ गांव का नाम जहां के निवासी से आवेदन प्राप्त होना है |
---|---|
बरमकेला | बरमकेला, रोहिनापाली, लिझिर बारदावन, टिट्हीपाली, कपरतुंगा |
झाल | झाल, खम्हरिया, कालाखुंटा, लिमपाली, सराईपाली, बनवासपाली, पतेरापाली, आमापाली , जामदलखा, जिरापाली, सेमरापाली |
जामगांव | जामगांव, मनुआपाली, सिकोसीमाल, बहरापाली, सराईपाली, छुईपाली, अण्डबहाल, सपनई |
Application Form निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक, जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित रायगढ़ वनमण्डल रायगढ़ के नाम से संबोधित हो सीधे जिला यूनियन कार्यालय रायगढ़ में रजिस्टर एडी. स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। Application format का डाउनलोड लिंक हमने इसी पोस्ट के नीचे Important Links सेक्शन में दिए है।
नोट- अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।
Good Luck!
डाटा एंट्री ऑपरेटर, भृत्य, चौकीदार की कृषि विभाग कृषि उपज मंडी में सीधी भर्ती 2025 | Click Here |
Important Links
Full Notification PDF | Download Here |
Application format | Download Here |
Official Website | Click Here |
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram channel | Join Now |
YouTube Channel | Click Here |